About Us

GLC Datia College

दतिया एक प्राचीन नगरी हैं जिसे राजा दन्तवक्र ने बसाया था |उन्ही के नाम पर आज इसका वर्तमान नाम दतिया प्रचलित हैं,यह एक ऐतिहासिक नगरी होने के साथ साथ एक अध्यात्मिक नगरी हैं जहां माँ पीताम्बरा का वास हैं|वर्तमान में दतिया मध्य प्रदेश का एक छोटा एवं खूबसूरत जिला हैं |दतिया शहर रास्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 तथा उत्तर मध्य रेलवे लाइन पर स्थित्त हैं |दतिया ग्वालियर से 75 km तथा झाँसी से 30 km दूरी पर हैं| ऐसी पवित्र नगरी में शासकीय विधि महाविद्यालय,दतिया एक मात्र शासकीय विधि महाविद्यालय हैं ,वैसे तो यह महाविद्यालय वर्ष 1984 से शा.पी.जी.कॉलेज,दतिया में एक संकाय के रूप में संचालित था,और वर्ष 2013 में उच्च शिक्षा विभाग,भोपाल द्वारा एक आदेश के माध्यम से प्रदेश के 31 महाविद्यालयों को प्रोनंत कर बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया,नयी दिल्ली के मापदंडो के अनुरूप बनाते हुए इस महाविद्यालय को  पृथक अस्तित्व प्रदान किया गया | यह महाविद्यालय जीवाजी विश्वविद्यालय और बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया,नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त कर वर्ष 2017 से सुचारू रूप से संचालित हो रहा हैं | इस दौरान महाविद्यालय से पास हुए अनेकों छात्र – छात्राये देश-प्रदेश के विभिन्न सेवाओं में अपनी सेवाएँ दे रहें हैं |यह महाविद्यालय विकास के विभिन्न सोपनों और बाधाओं को पार करते हुए वर्तमान में बस स्टैंड, दतिया,सीतासागर वेरिंग हाउस के पीछे संचलित हो रहा हैं और वर्तमान में  महाविद्यालय को 4 हेक्टेयर जमीन (ग्वालियर हाईवे पर मोटल होटल के पीछे)और इस पर नए भवन बनाने के लिए 7 करोड़ 59 लाख से अधिक राशि का आवंटन मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया जा चुका हैं |वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप विधि त्री वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका हैं ||